लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 28 नई नगर पंचायतों का गठन किया गया है. इसके साथ ही 12 नगर पंचायत और 9 नगर पालिकाओं की सीमा में भी विस्तार किया गया है. वहीं गोरखपुर और वाराणसी के सीमा में भी विस्तार किया गया है.
इन 28 नगर पंचायतों का हुआ गठन
राजे सुल्तानपुर (अम्बेडकर नगर), कैसरगंज (बहराइच), रतसड़ कलां (बलिया), मुंडेरवा (बस्ती) , नगरबजार (बस्ती), कलान (शाहजहांपुर), खिरौनी (अयोध्या), अचलगंज (उन्नाव), कुमारगंज (अयोध्या), चैक (महाराजगंज), कंचैसी (कानपुर देहात), असोथर (फतेहपुर), रामसनेही घाट (बाराबंकी), चरवा (कौशाम्बी), रामगंज (प्रतापगढ़), मह्मूदपूरमाफी (मुरादाबाद), जहांगीरगंज (अम्बेडकर नगर), सूजाबाद (वाराणसी), रटौल (बागपत), सैदनगली (अमरोहा), जवां सिकंदरपुर (अलीगढ़), कप्तानगंज (बस्ती), गभाना (अलीगढ़), टप्पल (अलीगढ़), मऊ (चित्रकूट), गणेशपुर (बस्ती), बरौली (अलीगढ़), ढकवां (प्रतापगढ़)
इन 12 नगर पंचायतों का होगा सीमा विस्तार
हर्रैया (बस्ती), बबेरू (बांदा), तिंदवारी (बांदा), नरौनी (बांदा), कुलपहाड़ (महोबा), ओबरा (सोनभद्र), चोपन (सोनभद्र), परशदेपुर (रायबरेली), रामपुरा (जालौन), औरास (उन्नाव), गोला बाजार (गोरखपुर), हरगांव (सीतापुर),
इन 9 नगर पालिका का भी होगा सीमा विस्तार
चित्रकूट, कन्नौज, भदोही, जायस (अमेठी), पुखरायां (कानपुर देहात), बहराइच, नवाबगंज, गौरा बरहज (देवरिया), मारहरा (एटा)

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *