लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब एक जून से सभी जिलों में 18 से 44 वर्ष तक के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू करेगी। बता दें कि अभी तक प्रदेश के सिर्फ 23 जिलों में ही वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। वहीं योगी सरकार ने इसके निर्देश दिए हैं। सभी जिलों में टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए तैयारियां भी तेज कर दी गई है।
बता दें कि वैक्सीन के अभाव में पहले प्रदेश के 5 जिलों से ही वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई थी, हालांकि बाद में इसका विस्तार कर अब 23 जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं अब योगी सरकार ने नए आदेश के अनुसार एक जून से प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके अलावा सभी जिलों में न्यायिक अधिकारियों व मीडिया कर्मियों को भी एक जून से विशेष कैंप लगाकर टीकाकरण कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें– यूपी में 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू