आजमगढ़: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। मंगलवार को आजमगढ़ में गैंगस्टर कोर्ट में पेशी के बाद मुख्तार को उसके गुर्गों के साथ 25 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं बाहुबली के फरार राइट हैंड और 50 हजार के इनामी अनुज कनौजिया के खिलाफ कुर्की का भी कोर्ट ने आदेश दिया है। बता दें यह पेशी तकनीकी खरीबी के कारण पूरी नहीं हो सकी.
आजमगढ़ के गैंगेस्टर कोर्ट में बाहुबली मुख्तार अंसारी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा पेश किया गया। चार मिनट की पेशी के दौरान मुख्तार ने जज से गुहार लगाते हुए कहा कि उसके बैरक में टीवी और अन्य सुविधा उपलब्ध करवाई जाएं। इस पर जज ने उसे ऑनलाइन एप्लिकेशन से मांग का निर्देश दिया। एप्लिकेशन मिलने पर उसके गुहार पर सुनवाई की जाएगी। वहीं कोर्ट ने मुख्तार और उसके गुर्गों को 25 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उसके गुर्गों में स्याम बाबू पासी जो बुलंदशहर जेल में, राजन पासी गाजीपुर जेल, अभिषेक मिश्रा, राजेन्द्र पासी, उमेश सिंह आजमगढ़ जेल में बंद हैं।
बता दें कि आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के ऐराखुर्द में सड़क निर्माण के दौरान वर्चस्व की लड़ाई में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के लोगों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि एक मजदूर घायल हो गया था। ठेकेदार ने इस मामले में तरवां थाने में मुख्तार अंसारी और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले की विवेचना मेंहनगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को सौंपी गई थी। तरवां कांड में पुलिस ने पिछले दिनों मुख्तार और उसके 10 सहयोगियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई थी। उसी दौरान मुख्तार को पंजाब के रोपण जेल भेज दिया गया था।
इसे भी पढ़ें– आजमगढ़ में सीएम योगी की सुरक्षा में चूक, बड़ा हादसा टला