लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एक और शहर में अब कोरोना कर्फ्यू से राहत दी गई है। कोरोना के संक्रमण के लगातार कम होने के बाद यह फैसला लिया गया है। टीम 9 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया गया कि झांसी में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 600 से कम हो गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि झांसी में भी सप्ताह में 05 दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू में छूट दी जाए। साप्ताहिक तथा रात्रिकालीन बन्दी सहित अन्य समस्त सम्बन्धित नियम जिले में प्रभावी रहेंगे।

बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिन जिलों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 600 से कम है, वहां से आंशिक कोरोना कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है। हालांकि सिर्फ 5 दिनों तक ही बाजार खुलेंगे। साप्ताहिक बंदी और रात्रि कर्फ्यू इन शहरों में भी लागू रहेगी। इस नियम के तहत अब प्रदेश के 65 जिलों को दिन के कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया है।

प्रदेश में फिलहाल अभी मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में जिलों में कोई छूट नहीं दी गई है। वहीं जिन जिलों को छूट दी गई है, वहां भी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, क्लब एवं शॉपिंग मॉल पूरी तरह बंद रहेंगे।

इसे भी पढ़ेंबसपा ने कद्दावर नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित

 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *