नई दिल्ली: भारत सरकार ने शनिवार के लिए एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ के सम्मान में इस एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है। बता दें कि मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ का 91 वर्ष की आयु में गुरुवार को निधन हो गया।
Govt declares one-day state mourning on Saturday due to the death of former Mauritius president Anerood Jugnauth: Home Ministry
— Press Trust of India (@PTI_News) June 4, 2021
वहीं गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पूरे भारत में एक दिन के शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज उन सभी इमारतों पर आधा झुका रहेगा जहां नियमित रूप से तिरंगा फहराया जाता है। इस दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजक कार्यक्रम नहीं होगा। बयान में कहा गया है कि भारत सरकार ने फैसला किया है कि दिवंगत हस्ती के सम्मान में पूरे भारत में शनिवार को एक दिन का राजकीय शोक रहेगा।
I called @MauritiusPM Pravind Jugnauth to convey heartfelt condolences on the sad demise of Sir Anerood Jugnauth. He will be remembered as one of the tallest leaders of the Indian Ocean Region and a principal architect of India's special friendship with Mauritius.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2021
पीएम मोदी ने भी शुक्रवार को मॉरीशस के अपने समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ से फोन कर बात की और जगन्नाथ के निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की। पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी और कहा कि ‘सर अनिरुद्ध जगन्नाथ को हिंद महासागर क्षेत्र के सबसे बड़े राजनेताओं में एक और भारत की मॉरीशस के साथ विशेष मित्रता के प्रमुख वास्तुकार के रूप में याद किया जाएगा।’
इसे भी पढ़ें– यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में डीएम का तबादला