मऊ: जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। दरअसल, शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का कार्य हो रहा था। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज राय ने अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं तीन बजे तक ही सिर्फ नामांकन होना था। ऐसे में तीन बजे तक अन्य कोई भी उम्मीदवार नामांकन नहीं किया।
वहीं भाजपा के अलावा किसी भी अन्य उम्मीदवार का नामांकन न होने से भाजपा के ही उम्मीदवार का जिला पंचायत अध्यक्ष चुना जाना तय हो गया है। बता दें कि भाजपा के अलावा समाजवादी पार्टी द्वारा भी रामनगीना यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया था। हालांकि सपा की ओर से किसी ने भी तीन बजे तक नामांकन नहीं किया।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिला प्रशासन द्वारा सपा के उम्मीदवार को नामांकन करने से रोका जा रहा है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि समाजवादी पार्टी का आगे क्या रुख होगा। फिलहाल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के ही उम्मीदवार मनोज राय का निर्विरोध चुना जाना तय है।
इसे भी पढ़ें– मास्क न पहनने पर गार्ड ने युवक को मारी गोली, सामने आया वीडियो