लखनऊ: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन को लेकर दिन भर रस्सा-कसी का दौर देखा गया। इस बीच प्रदेश के कई जिलों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का नामांकन नहीं हो सका। पार्टी की ओर से स्थानीय प्रशासन पर नामांकन रोकने का आरोप लगाया जा रहा है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के 11 जिलों के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से उनके पद से पद मुक्त कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी द्वारा एक पत्र जारी कर इन सभी को पदमुक्त कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी की ओर से प्रदेश के गोरखपुर, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, गौतमबुद्धनगर, मऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, भदोही, गोण्डा और ललितपुर के जिलाध्यक्षों को पदमुक्त किया गया है।
इसे भी पढ़ें– मऊ: भाजपा के मनोज राय निर्विरोध होंगे जिला पंचायत अध्यक्ष, सपा ने लगाए प्रशासन पर आरोप