मऊ: वन पर्यावरण एवं जंतु उद्यान विभाग मंत्री दारा सिंह चौहान ने रविवार को भुजौटी स्थित वन विभाग की पौधाशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया। पैधारोपण के बाद दारा सिंह चौहान ने कहा कि अच्छे वातावरण के लिए वन का होना आवश्यक है। पौधे हमारे जीवन को ऑक्सीजन देते हैं, इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा उनकी रक्षा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जनपद में पीपल, नीम, आंवला, आम, सहजन आदि पौधों को सरकारी शिक्षण संस्थानों तथा निजी संस्थानों आदि जगहों पर अधिक से अधिक पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पौधारोपण का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा, इसलिए जनपद को जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उस लक्ष्य को पूरा किया जाना चाहिए। इसके लिए प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय बिसवाल को निर्देश दिए गए।
इसे भी पढ़ें– यूपी के 12 जिलों में जेल अधीक्षकों का हुआ तबादला