शिकागो: अमेरिका के 31 वर्षीय रैपर लौंड्रे सिलवेस्टर की शिकागो जेल से रिहाई के बाद अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बदमाश जेल के बाहर पहले से घात लगाए बैठे थे। शनिवार को जब वह जेल से रिहा हुए, तो उन पर हमला कर दिया गया। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बयान में कहा है कि यह हमला उस समय हुआ जब सिलवेस्टर जेल से रिहाई के बाद घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा थे। उसी दौरान अलग-अलग वाहनों से उतरे बदमाशों ने सिलवेस्टर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। रैपर को सिर और सहित शरीर के अलग-अलग हिस्सों में 64 गोलियां मारी गई हैं।
पुलिस के अनुसार सिलवेस्टर के साथ ही एक 61 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय महिला को भी गोलियां लगी हैं, जिनको उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि दोनों महिलाओं की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। शिकागो पुलिस हमला करने वालों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि हमलावर अलग-अलग वाहनों से आए थे।
इसे भी पढ़ें– यूपी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 40 से अधिक की मौत