गाजीपुर: जिले के पुलिस ने मुख्तार अंसारी के गुर्गों पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दो आरोपियों को जिला बदर घोषित कर दिया। गाजीपुर के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला बदर की कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दोनों आरोपी पुलिस की सूची में वांछित और गांव से बाहर हैं, उनके घर पर जिला बदर की कार्रवाई की सूचना दी गई है। इसके अलावा गैंग से जुड़े पांच अन्य पुलिस की रडार पर हैं, जिनके खिलाफ भी जल्द बड़ी कार्रवाई होगी।

बता दें कि यूपी पुलिस द्वारा माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्तार के कई करीबियों पर कार्रवाई की गई है। जिन दो आरोपियों पर कार्रवाई की गई है उनमें से एक करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के चर्चित महेंद गांव निवासी दिलशाद खां है जबकि दूसरा मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मर्दहां वार्ड नंबर-20 निवासी गोल्डन उर्फ इम्तियाज है। डीएम के आदेश के बाद पुलिस जब इन दोनों आरोपियों के घर पहुंची तो इनमें से कोई भी घर पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने इनके परिजनों को डीएम की ओर से की गई जिला बदर की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें– 15 अगस्त से पहले आतंकी हमले का अलर्ट, बढ़ाई गई दिल्ली की सुरक्षा

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *