लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2021 का परिणाम शनिवार को घोषित किया जाएगा। परिषद ने गाइडलाइन के अनुसार नतीजों को अंतिम रूप दे दिया है। परिणाम परिषद की वेबसाइट पर शाम साढ़े तीन बजे जारी किया जाएगा। हालांकि अभी परिणाम की मेरिट जारी नहीं की जाएगी। बता दें कि हाईस्कूल में 29.94 लाख और इंटर में 26.10 लाख से अधिक परीक्षार्थी हैं।
UP board will announce its result for class 10 and 12 tomorrow at 3:00 p.m.
The results will be available on the following websiteshttps://t.co/T8GwfTlmZmhttps://t.co/L6NNLgtwZR pic.twitter.com/529KhmtC2O
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 30, 2021
वहीं कोरोना संक्रमण के चलते यूपी बोर्ड के नतीजे इस बार बिना परीक्षा के जारी किए जाएंगे। 10वीं के परीक्षार्थियों को कक्षा 9वीं के 50 प्रतिशत और कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड के 50 प्रतिशत अंक देकर नतीजा जारी किया जाएगा। वहीं, इंटर का नतीजा कक्षा 10वीं के 50 प्रतिशत, कक्षा 11वीं के 40 और कक्षा-12वीं प्री-बोर्ड के 10 प्रतिशत अंक देकर जारी किए जाएंगे।
इन लिंक्स पर देखे जा सकेंगे परिणाम–