लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रही है। यह मंत्रिमंडल विस्तार आज शाम 5.30 बजे होने की उम्मीद है। इस दौरान छह से सात नए चेहरों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुजरात दौरा छोड़ वापस लखनऊ आ रही हैं। बता दें कि रविवार को अवकाश के दिन सभी अधिकारियों को राजभवन बुलाया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों को अंतिम रूप दे रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य, कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद समेत कई अन्य नाम मंत्री पद की शपथ लेने वालों की सूची में शामिल हैं। इसके अलावा यूपी के ब्रज क्षेत्र से आने वाले बीजेपी के एमएलसी धर्मवीर प्रजापति को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र में क्षेत्रीय समीकरण साधने के साथ-साथ ओबीसी चेहरे के रूप में पहचान रखने वाले धर्मवीर प्रजापति को मंत्री बनाकर सियासी संदेश देने की भी कोशिश पार्टी करती हुई नजर आएगी। धर्मवीर प्रजापति बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और वह कई महत्वपूर्ण दायित्वों को भी निभा चुके हैं।

दलित चेहरे बलरामपुर से विधायक पलटू राम का नाम भी मंत्री बनने वालों में शामिल है। भाजपा चुनाव से पहले दलित चेहरे के रूप में इन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी देकर दलितों के बीच एक बड़ा संदेश देने की कोशिश करेगी। इसी तरह गाजीपुर से महिला विधायक संगीता बिंद भी मंत्री पद की शपथ आज शाम लेने वाली हैं। मेरठ से दलित समाज से आने वाले दिनेश खटीक का भी नाम चर्चा में है। ओबीसी चेहरे के रूप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी पहचान रखने वाले बीजेपी विधायक छत्रपाल गंगवार का नाम भी प्रमुख रूप से चर्चा में है।

सूत्रों का कहना है कि निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के नाम को लेकर भी अभी सहमति नहीं बन पाई है और उनके नाम को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने निषाद पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया था, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें शामिल किया जाएगा या नहीं, इसे लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है।

इसे भी पढ़ें– राजस्थान में आज इंटरनेट सेवाएं बंद, 9 जिले संवेदनशील घोषित

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *