लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार तेज करने के निर्देश दिए हैं। नवंबर के अंत तक शत प्रतिशत पात्रों को कोरोना टीके की पहली डोज देने का लक्ष्य तय करते हुए इसे पूरा करने को कहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी के जीएम (टीकाकरण) डा. मनोज शुक्ला ने बताया है कि क्षेत्र में ही लोगों की सुविधानुसार टीकाकरण बूथ लगाए गए हैं, जहां पहली और दूसरी डोज दी जा रही है।
प्रदेश में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने में अब गैर सरकारी संगठन भी मैदान में उतरेंगे। ये संगठन प्रदेश सरकार के साथ मिलकर लोगों को टीकाकरण कराने के लिए जागरूक करेंगे। गैर सरकारी संगठनों के 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता इस मुहिम में पूरे प्रदेश में जुटेंगे। नवंबर से प्रदेश में क्लस्टर मॉडल के चलते टीकाकरण में तेजी आई है।
टीकाकरण को तेजी से बढ़ाने के लिए क्लस्टर मॉडल, स्कूल कॉलेजों में टीकाकरण कैंप, गांवों में अधिक बूथ के साथ ही कोरोनारोधी टीकाकरण से कोई ना छूटे इसके लिए जिला संयुक्त अस्पताल में रात दस बजे तक टीकाकरण किया जा रहा है। हर जिले में एक केंद्र पर रात दस बजे तक टीकाकरण कराया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें– छुट्टा जानवरों को लेकर सीएम योगी ने जिलाधिकारियों को दिया आदेश, कही ये बातें
सभी पात्रों का टीकाकरण हो सके इसके लिए टीकाकरण की अब तक पहली डोज न पाने वालों की सूची तैयार की जा रही है। जिनका दूसरा डोज ओवरड्यू हो गया हो, उनकी एक अलग सूची बनाई जा रही है। 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश से देश के दूसरे प्रदेश टीकाकरण में कहीं पीछे हैं। यूपी में अब तक 15 करोड़ 14 लाख से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें अब तक 10 करोड़ 69 लाख से अधिक पहली डोज और 04 करोड़ 45 लाख से अधिक दूसरी डोज दी जा चुकी है।