मेरठ: वेस्ट यूपी को अब केंद्र सरकार की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच की सौगात मिल सकती है। हाल ही में कानून मंत्री किरण रिजिजू ने एक कार्यक्रम के दौरान यह संकेत दिए थे। इसके साथ ही अधिवक्ताओं के आंदोलन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संज्ञान लिया है। इसके बाद वेस्ट यूपी को हाई कोर्ट की बेंच मिलने की उम्मीद जग गई है।
हाईकोर्ट की बेंच की मांग को लेकर लंबे समय से वकील आंदोलन कर रहे थे। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संज्ञान ले लिया है। इस पर वकीलों के साथ बैठक का मसौदा तैयार हो गया है। केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू से 27 नवंबर को वेस्ट यूपी के वकील मुलाकात करेंगे। हाईकोर्ट बेंच मिलने के आश्वासन पर वकीलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है।
इसे भी पढ़ें– यूपी में सभी को वैक्सीन की पहली डोज लगाने की डेडलाइन तय, सीएम योगी ने दिए सख्त आदेश
गौरतलब है कि पिछले तीन दशकों से पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकील आंदोलनरत थे। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस पर संज्ञान लिया है। इससे अब हाईकोर्ट की बेंच स्थापित होने की संभावना बढ़ गई है। इस संदर्भ में केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू के साथ 27 नवंबर को बैठक हो सकती है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।