नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण रद्द करना पड़ा। पेपर लीक होने का पता चलने के बाद यूपी पुलिस और एसटीएफ आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है। इसी बीच यूपीटीईटी 2021 का पेपर लीक होने की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी उठने लगी है।
पेपर लीक कांड की सीबीआई जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को हाईकोर्ट के अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने पत्र याचिका भेजी है। इस याचिका में पेपर लीक कराने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड करने और पूरे मामले की जांच सीबीआई या स्वतंत्र न्यायिक जांच या स्पेशल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी से कराए जाने की मांग की गई है।
इसे भी पढ़ें– पेपर लीक होने के बाद UP TET की परीक्षा रद्द, अब एक महीने बाद होगा एग्जाम
याचिका में यह भी मांग की गई है कि पेपर रद्द होने से अभ्यर्थियों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए। अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने यह याचिका स्वदेश एंड प्रयाग लीगल एड क्लीनिक की ओर से दायर की है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।