मऊ : जिले में बुधवार की दोपहर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़े पानी के टैंकर से बेकाबू बोलेरो की टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो चला रहे चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना के समय बोलेरो में कोई और सवार नहीं था। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर यूपीडा का सचल दस्ते ने सरायलंखसी पुलिस के साथ गाजीपुर पुलिस को सूचना दी। गाजीपुर बॉर्डर के पास हुए हादसे के चलते गाजीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल, सुल्तानपुर जिले के मीरदासपुर गुरसारगंज गांव के दिलीप वर्मा (38) बोलेरो से किसी को छोड़ने के लिए लखनऊ गए हुए थे। वहां से बुधवार की दोपहर वह वापस गाजीपुर की तरफ जा रहे थे। अभी वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सरायलखंसी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव के पास पहुंचा थे। इसी दौरान मेजर ब्रिज के पास सड़क किनारे यूपीडा जीआर इंफ्रा के पानी के टैंकर से बोलेरो टकरा गई।
इसे भी पढ़ें– पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, परीक्षा नियामक अधिकारी को किया सस्पेंड
टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरे के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दिलीप की मौके पर मौत हो गई। बोलेरो में चालक के अलावा और टैंकर में कोई सवार नहीं था। घटनास्थल मऊ-गाजीपुर सीमा पर होने के चलते यूपीडी के अधिकारियों ने दोनों जिलों की पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल गाजीपुर सीमा के अंदर होने पर गाजीपुर पुलिस ने वाहन को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।