दुबई : अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मैच में भारत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुई जीत अपने नाम कर ली है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को बारिश के कारण 102 रनों का लक्ष्य मिला था। भारतीय टीम ने ओपनर हरनूर सिंह का विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया।
इसे भी पढ़ें– भारत में ओमिक्रॉन से हुई पहली मौत, नाइजीरिया से लौटा था संक्रमित
बता दें कि श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 38 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए तभी बारिश आ गई। जवाब में भारतीय टीम को 99 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन एक बार फिर बारिश आने के कारण यह लक्ष्य 102 कर दिया गया। हालांकि टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों ने यह रन बनाकर टीम इंडिया को एशिया चैम्पियन बना दिया।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।