सीतापुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे। सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा को वहां से बैरंग लौटना पड़ा। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर कई विधायकों के साथ पूर्व मंत्री रविदास मल्होत्रा रविवार दोपहर सीतापुर जेल पहुंचे थे, लेकिन आजम खान से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। सपा विधायक ने जेल प्रशासन पर मुलाकात न कराने के गंभीर आरोप लगाए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आजम खान को फांसी वाली बैरेक में रखा गया है।
रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि आजम खान की तबीयत ठीक नहीं है। वह सो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने आजम खान को साजिश के तहत 26 महीने से जेल में बंद रखा है। उन पर छोटे-छोटे मुकदमे लगाए गए हैं। बीजेपी जेल में कभी भी उनकी हत्या करवा सकती है। उन्हें फांसी वाली बैरेक में रखा गया है। वहीं आजम खान की समाजवादी पार्टी से मोहभंग की खबरों को सिरे के खारिज करते हुए रविदास ने कहा कि आजम खान हमेशा सपा के साथ रहे हैं और रहेंगे। पार्टी आजम खान की हितैषी रही है और आगे भी रहेगी।
इसे भी पढ़ें– लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर
बता दें कि अखिलेश यादव के निर्देश पर लखनऊ से विधायक और पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा सहित सपा का प्रतिनिधिमंडल ऐसे समय आजम खान से मिलने सीतापुर पहुंचा, जब दो दिन पहले शुक्रवार को प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात थी। वहीं इससे पहले राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रामपुर जाकर आजम खान की पत्नी और बेटे से मुलाकात की थी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।