अहमदाबाद: यूपी के मुजफ्फरनगर में गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुजरात एटीएस ने दिल्ली और यूपी पुलिस की मदद से मुजफ्फरनगर से 755 करोड़ रुपये की 155 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। वहीं इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि यह जानकारी एटीएस के एक अधिकारी ने दी है।

पुलिस अधीक्षक (एटीएस) सुनील जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थ के एक मामले के आरोपी राजी हैदर जैदी की बहन के मुजफ्फरनगर स्थित आवास पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में रविवार को मादक पदार्थ जब्त किया गया। इस मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 775 करोड़ रुपये आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि जैदी एटीएस और एनसीबी के संयुक्त दलों द्वारा 27 अप्रैल को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों से पकड़े गये चार आरोपियों में से एक है। इससे कुछ दिन पहले अरब सागर के गुजरात के तटीय क्षेत्र से नौ पाकिस्तानी नागरिकों को 280 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ पकड़ा गया था।

इसे भी पढ़ें–  चूहे के काटने से यूपी सरकार के मंत्री की तबीयत खराब, सांप काटने की थी आशंका

आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ‘जैदी ने हेरोइन का जखीरा मुजफ्फरनगर स्थित अपनी बहन के घर में छिपा रखा है। इस बारे में गुप्त सूचना मिलने के आधार पर एटीएस के अधिकारियों ने दिल्ली और उप्र पुलिस की मदद से छापा मारा। इस कार्रवाई में 755 करोड़ रुपये कीमत की 155 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि हमने 55 किलोग्राम रासायनिक पदार्थ भी जब्त किया है जो मादक पदार्थ बनाने में इस्तेमाल कच्चा माल होने का शक है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *