वाराणसी: न्यायालय के आदेश पर शनिवार को वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्यवाही पूरी हो गई। सर्वे के दौरान एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा, विशाल सिंह और असिस्टेंट कमिश्नर अजय प्रताप मौजूद रहे। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि सर्वे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। ज्ञानवापी मस्जिद के ऊपर के कमरों का सर्वे रविवार को होगा। डीएम वाराणसी भी तहखाने में मौजूद थे।

सर्वे के दौरान एक और तहखाना मिला। तहखाने के चारों कमरों का सर्वे शनिवार को पूरा कर लिया गया। टीम ने पश्चिमी दीवार और नंदी के पास के इलाके का भी सर्वे किया। तहखाने का एक कमरा हिंदू और तीन कमरे मुसलमानों के पास हैं। गौरतलब है कि ज्ञानवापी-शृंगार गौरी प्रकरण में शनिवार को वकील कमिश्नर अजय मिश्रा के साथ वादी-प्रतिवादी पक्ष के लोग परिसर में पहुंचे।

वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शनिवार को 50 प्रतिशत सर्वे की कार्रवाई पूरी हो गई। सर्वे में क्या हुआ, किस जगह का सर्वे हुआ, यह कोर्ट के आदेश के कारण बताया नहीं जा सकता है। शेष सर्वे की कार्यवाही कल पूरी होगी। आज तक कार्रवाई से सभी पक्ष पूरी तरह से संतुष्ट हैं। वीडियोग्राफी करने वाले वीडियो ग्राफर ने बताया कि अंदर अंधेरा होने की वजह से कुछ दिक्कतें थीं, लेकिन वाराणसी प्रशासन की तरफ से इस दिशा में पहल करते हुए लाइट की व्यवस्था की गई और अंदर फोटोग्राफी पूरी हो सकी।

इसे भी पढ़ें–  सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ज्ञानवापी मामला, कोर्ट ने तत्काल रोक लगाने से किया इनकार

वहीं हिंदू पक्ष के वकीलों का कहना है कि कार्यवाही के तहत अंदर बहुत सी ऐसी चीजें मिली हैं जिनको बताना उचित नहीं है। यह सारी चीजें न्यायालय के समक्ष सबूत के तौर पर रखी जाएंगी। बता दें कि शनिवार को लगभग 4 घंटे चले सर्वे में तहखाना समेत मस्जिद के बाहरी हिस्सों की वीडियोग्राफी की गई। रविवार सुबह 8:00 बजे से वीडियोग्राफी फिर से शुरू की जाएगी और 12:00 बजे तक जारी रहेगी। अगर कल भी काम पूरा नहीं होता तो सोमवार को भी वीडियोग्राफी की जाएगी।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *