लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने को लेकर एक बार फिर से चर्चाएं तेज हो गई हैं। दरअसल सीएम योगी ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसके बाद से अब लखनऊ का नाम बदलने की बहस तेज हो गई है। बता दें कि सीएम योगी ने यह ट्वीट पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में किया है। सीएम के इस ट्वीट में लिखा है कि ‘शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन…’
शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन… pic.twitter.com/zpEmxzS3OE
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 16, 2022
बता दें कि वैसे तो सीएम योगी का यह ट्वीट सामान्य सा स्वागत ट्वीट प्रतीत होता है। इसके बावजूद लखनऊ का नाम बदलने की अटकलों के पीछे वजह क्या है? दरअसल कई लोग इस ट्वीट में सीएम योगी द्वारा ‘लक्ष्मण की पावन नगरी’ लिखे जाने को इसका संकेत मान रहे हैं। यह अटकलें इसलिए भी लग रही हैं क्योंकि इससे पहले लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुरी, लक्ष्मणपुरी और लखनपुर करने की मांग कई बार उठ चुकी है।
बता दें कि इससे पहले इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदलकर बदलकर प्रयागराज और अयोध्या किया जा चुका है। इतना ही नहीं कुछ ही दिन पहले नैनी इलाके का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी नगर, लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट और ओवर ब्रिज का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जा चुका है।
इसे भी पढ़ें– हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे 17 लोग हादसे का शिकार, 5 की मौत व 12 घायल
वहीं लखनऊ के इतिहास की बात करें तो दस्तावेजों में स्पष्ट लिखा है कि यह शहर पहले लक्ष्मण पुरी था। उसके बाद लखनपुरी हुआ, जो आगे चलकर लखनऊ कर दिया गया। लखनऊ को कौशल राज का हिस्सा बताया गया है। भगवान राम चंद्र के भाई लक्ष्मण ने इस शहर को बसाया था। श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या से लखनऊ महज अस्सी किलोमीटर दूर है। बीजेपी के नेताओं ने पहले भी लखनऊ को लक्ष्मण पुरी बताया है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।