अहमदाबाद: कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल अब औपचारिक रूप से 2 जून को भाजपा में शामिल होंगे। हार्दिक पटेल दोपहर 12 बजे गांधीनगर के कमलम में बीजेपी का दुपट्टा पहनेंगे। इसके लिए इस दिन केंद्रीय मंत्रियों के भी मौजूद रहने की संभावना है। इससे पहले हार्दिक पटेल ने 18 मई को कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।
इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस पर निशाना साधा। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व पर कई सवाल खड़े किए गए। हालांकि, उस समय हार्दिक पटेल ने कहा था कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन आज आखिरकार खबर आई है कि हार्दिक पटेल औपचारिक रूप से बीजेपी का भगवा ग्रहण करेंगे।
इसे भी पढ़ें– किसान नेता राकेश टिकैती पर फेंकी गई स्याही
हालांकि कांग्रेस से इस्तीफा देने से पहले ही हार्दिक पटेल ने कई बार बीजेपी में शामिल होने के संकेत दिए थे। उन्होंने नारंगी रंग का दुपट्टा पहने हुए व्हाट्सएप पर एक तस्वीर पोस्ट की। बाद में उन्होंने कई जगहों पर बीजेपी सरकार की तारीफ की। वह कांग्रेस में रहते हुए भी कुछ भाजपा नेताओं के साथ उसी कार्यक्रम में उसी मंच पर दिखाई दिए। अब हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल होंगे।