लखनऊ: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मीटिंग के माध्यम से सरकार के 100 दिन के कामकाज का एजेंडा तय किया था। इनमें से आज तक जो काम पूरे हुए हैं, उनके बारे में बताया जाएगा। साथ ही कानून व्यवस्था के मोर्चे से लेकर सुशासन और निवेश के क्षेत्र में क्या कुछ बड़े काम हुए उन उपलब्धियों को भी सीएम योगी बताएंगे।
100 दिन के कामकाज को लेकर सरकार ने स्लोगन भी तैयार किये हैं। जिनमें सरकार का दावा है कि ‘100 दिन सरकार के, काम डबल रफ्तार से’ किया गया है। इसके अलावा अन्य स्लोगन में ‘योगी सरकार के एक हज़ार काम, 100 दिन के नाम’, ….’जनता ने विश्वास जताया, योगी सरकार को दोबारा सत्ता में बैठाया’…’100 दिन में योगी सरकार रचे कई इतिहास, पहुंची सीधे जनता के द्वार’… ‘सरकार बनते ही 100 दिन, 6 महीने और पांच वर्ष का लक्ष्य किया तय’…कुछ इस तरह के स्लोगन के माध्यम से सरकार अपनी उपलब्धियों का बखान करेगी।
इसके साथ ही सीएम योगी अपनी सरकार के 6 महीने और एक साल के कामकाज का एजेंडा भी तय करेंगे। राज्य सरकार के दावे और जो 100 दिन के एजेंडे के अनुसार जो कुछ बड़े काम हुए हैं उनमें सरकार ने गन्ना किसानों का एक लाख 74 हज़ार करोड़ रुपए किया गन्ना मूल्य भुगतान किया है। सबसे खास बात यह रही है कि निवेश के क्षेत्र में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3 में 80 हज़ार करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ। इसके साथ ही युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश भर में लोन मेलों का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें– यूपी में 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी बदले
100 दिन के अंदर 10 हज़ार पुलिस भर्ती के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का काम भी किया। क़ानून व्यवस्था के मोर्चे पर योगी सरकार ने माफिया की कमर तोड़ने का काम किया और 100 दिन के अंदर अपराधियों और माफियाओं से 844 करोड़ की अवैध संपत्तियां की जब्त करने का बड़ा काम किया गया। इसी तरह इतिहास में पहली बार धार्मिक स्थलों से 74,700 लाउडस्पीकर हटाए गए, जिनमे से 17,816 स्कूल में दिए गए। इसके अलावा 68,784 अतिक्रमण स्थलों और 76,196 अवैध पार्किंग स्थलों को मुक्त कराने का काम हुआ।
इसी तरह महिलाओ को मुफ्त गैस सिलेंडर और मुफ्त बस यात्रा की सौगात देने का काम भी किया गया। युवाओं को केंद्र बिंदु में रखते हुए युवा शक्ति को मजबूत करने के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया। 100 दिन के अंदर 05 नए हवाई अड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के संबंध में AAI और प्रदेश सरकार के बीच MoU सीएम योगी की अध्यक्षता में साइन हुए। खास बात यह भी रही कि 100 दिन के कामकाज के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी सरकार के मंत्रियों के साथ कामकाज को लेकर संवाद किये। प्रदेश में दोबारा योगी सरकार बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक और बड़ा कदम उठाया था।
इसे भी पढ़ें– अखिलश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष को छोड़ सपा की सभी इकाइयों को किया भंग
उन्होंने ने प्रदेश के सभी 18 मंडलों में 18 मंत्रियों की तैनाती करते हुए सभी मंत्रियों ने अपने अपने मंडलों का दौरा कर विकास और सुशासन के आधार पर अपनी रिपोर्ट सीएम को दी थी। जिसके अनुसार आगे की कार्ययोजना बनाने का काम किया गया। इसके साथ ही सीएम योगी ने सभी मंत्रियों और विभागों के लिए 100 दिन की कार्ययोजना तैयार करके दी थी। 100 दिन पूरे होने के अवसर पर सरकार क्या कुछ काम हुए उसकी जानकारी आज देगी।