बरेली: दुनका गांव में बंदरों के झुंड ने 4 माह के बच्चे की जान ले ली। शनिवार को पिता अपने बच्चे को गोद में लेकर छत पर टहल रहा था। अचानक बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। बंदरों ने उसके बेटे को छीनकर तीन मंजिल से नीचे फेंक दिया। इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि दुनका निवासी निर्देश उपाध्याय शनिवार रात करीब 8 बजे बेटे और पत्नी स्वाति के साथ टहल रहे थे। अचानक बंदरों का झुंड छत पर आया और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान स्वाति बचकर नीचे भाग गई। वहीं, कुछ बंदरों ने निर्देश को घेर लिया और उनकी गोद से बेटे को छीनकर नीचे फेंक दिया।
इसे भी पढ़ें– हादसा : पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी बस, सभी यात्रियों की मौत
इससे पूर्व गौरव की बेटी अंजलि, मुनीश की बेटी सृष्टि सहित पूनम, शुभम, सौभ्या आदि पर भी पहले बंदरों ने हमला किया था। मामले में एसडीएम मीरगंज डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा ने बताया कि राजस्व टीम को भेजा गया है। स्थिति का आंकलन कराया जा रहा है।