नई दिल्ली: ऐप के दुरुपयोग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED यानी प्रवर्तन निदेशालय का एक और एक्शन दिखा है। प्रवर्तन निदेशालय ने चीनी कंट्रोल वाली 9 कंपनियों के अकाउंट बैलेंस की जांच की और 9.82 करोड़ रुपये जमा राशि को जब्त कर लिया। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कई कंपनियों द्वारा ‘एचपीजेड’ नामक ऐप-आधारित टोकन और इसी तरह के अन्य ऐप के दुरुपयोग से संबंधित एक जांच के संबंध में यह कार्रवाई की।
बता दें कि इसे पहले 16 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने चीनी ऋण ऐप मामले में हालिया छापेमारी के बाद ‘ईजबज’, ‘रेजरपे’, ‘कैशफ्री’, ‘पेटीएम’ भुगतान गेटवे में रखी 46.67 करोड़ रुपये की राशि को फ्रीज किया था। वहीं, फर्जी चीनी ऋण ऐप से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता में छापेमारी करके भारी मात्रा में नकदी जब्त की थी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।