मुंबई: नासिक में शुक्रवार रात हुए हादसे के बाद एक बस में आग लग गई और बड़ा हादसा हो गया। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, शुरुआती तौर पर हादसे में 14 लोगों के मारे जाने की खबर है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई है। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया है।

हादसा नासिक-औरंगाबाद हाईवे पर तड़के हुआ। लग्जरी बस औरंगाबाद से नासिक की ओर जा रही थी। गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को अस्पताल ले जाने के बाद एंबुलेस मौके पर पहुंची। नासिक पुलिस ने बताया कि कल रात बस में आग लग गई थी। हादसे में 14 लोगों की मौत की आशंका है। शव और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। अभी भी डॉक्टर की पुष्टि के साथ मौतों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

सीएम एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुख जताया है। वह हालात पर नजर रखे हुए हैं, उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज करवाया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को बड़े अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है। वह सिविल सर्जन से भी लगातार बात कर रहे हैं और स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं। इस बात की जांच होगी कि आखिर इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया। इस समय उनकी प्राथमिकता यह है कि घायलों का जल्द से जल्द बेहतर इलाज हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों का इलाज सरकार की ओर से करवाया जाएगा। इसी के साथ हादसे में जान गंवाने वाले हर शख्स के परिवार को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। लंबी दूरी की इन बसों को लेकर जो भी नियम हैं उनको अमल में लाया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसके लिए निर्देश भी दिए गए हैं।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *