बाराबंकी : सफेदाबाद में लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर लखनऊ और बाराबंकी जिलों की सीमा के पास एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद पूरी बस जल गई।
सोमवार दोपहर अवध डिपो की बस लखनऊ की ओर जा रही थी और इस दौरान अचानक बस के अगले हिस्से में आग जलने लगी। यह देखकर चालक ने बस रोक दी और आनन-फानन में परिचालक की सहायता से बस के अंदर बैठी 40 से अधिक सवारियों को बाहर निकाला।
सूचना पाने के बाद लखनऊ और बाराबंकी से फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। अफरातफरी के बीच जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां बस की आग बुझाती तब तक बस जल चुकी थी। केवल उसका ढांचा खड़ा था। बस में आग लगने के कारण करीब एक घंटे तक हाइवे पर एक तरफ का यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान हाइवे पर दोनों और लंबा जाम लग गया और लोग दहशत में दिखे। अग्निशमन विभाग के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी थी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।