प्रयागराज: हिंदू राष्ट्र का मुद्दा उठाने के बाद मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के महाराज आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जल्द ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री लखनऊ आकर सीएम योगी से मिलेंगे। कहा जा रहा है कि 2 से 3 दिनों में दोनों के बीच मुलाकात हो सकती है। धीरेंद्र शास्त्री ने सीएम योगी से मुलाकात के लिए समय मांगा है। निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर महंत संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के साथ सीएम योगी से मिलेंगे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री।
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री अनौपचारिक तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहते हैं। मुलाकात के दौरान वह 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर बागेश्वर धाम में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए उन्हें आमंत्रित भी करेंगे। बता दें कि बागेश्वर बाबा ने सीएम योगी से मिलने के लिए शुक्रवार 27 जनवरी का समय मांगा था, लेकिन उनके व्यस्त कार्यक्रम की वजह से मुलाकात संभव नहीं होगी।
बताया जा रहा है कि स्वामी धीरेंद्र शास्त्री 2 फरवरी को प्रयागराज के माघ मेले में भी आएंगे। सुबह 8:00 बजे माघ मेले में आने के बाद बागेश्वर बाबा गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इस दौरान वह कई संत-महात्माओं से मुलाकात भी करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री महामंडलेश्वर सतुआ बाबा के साथ ही कई दूसरे संतों के पंडाल में भी जाएंगे और हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर संतों का समर्थन और उनसे आशीर्वाद लेंगे। धीरेन्द्र शास्त्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी ले सकते हैं।
हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की अपनी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए माघ मेले में पहुंच रहे धीरेंद्र शास्त्री विश्व हिंदू परिषद के संत सम्मेलन से मिले समर्थन के बाद उत्साहित नजर आ रहे हैं। 25 जनवरी को हुए संत सम्मेलन में संतों ने एक स्वर में बागेश्वर बाबा का समर्थन किया था। ज्यादातर संतों ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किये जाने की उनकी बातों का समर्थन किया। धीरेंद्र शास्त्री 2 फरवरी को प्रयागराज के मेजा इलाके में शीतला महोत्सव में भी शामिल होंगे। महोत्सव में वह करीब 3 से 4 घंटे तक रहेंगे। हालांकि इस कार्यक्रम के लिए अभी प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।