हैदराबाद : अभिनेता अमिताभ बच्चन हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब अमिताभ फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ लिए एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे। हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। अभिनेता हैदराबाद में उपचार के बाद मुंबई अपने घर लौट चुके हैं। जिसके बाद फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। उन्होंने अपने ब्लॉग पर यह जानकारी अपने चाहने वालों के साथ साझा की। दिग्गज अभिनेता ने ब्लॉक पर लिखा कि उनके शरीर में काफी दर्द है और वे डॉक्टर्स की सलाह की अनुसार आराम कर रहे हैं।
बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब अमिताभ बच्चन हैदराबाद में फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग कर रहे थे। एक एक्शन सीन शूटिंग के दौरान बिग बी हादसे का शिकार हो गए। महानायक ने बताया कि हादसे के दौरान पसली और मांसपेशियों में गंभीर चोटें आई हैं। जिसके बाद वे हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में इलाज करवाने के बाद मुंबई अपने घर वापस लौट गए हैं। डॉक्टर्स ने छुट्टी कर दी है लेकिन अभिनेता अभी काफी दर्द महसूस कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपनी चोट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह बहुत दर्दनाक है। अभिनेता लिखते हैं कि उनको चलने और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे सामान्य होने में कुछ सप्ताह का समय लगेगा। उन्होंने लिखा कि डॉक्टर्स ने दर्द के लिए कुछ दवा भी दी हैं। अमिताभ बच्चन लिखते हैं कि हालात सही होने तक सभी काम रोक दिए गए हैं। फिल्म की शूटिंग को बाद के लिए टाल दिया गया है। और वे स्वयं अपने बंगले जलसा में आराम कर रहे हैं। हालांकि सामान्य दिनचर्या के कार्यों के स्वयं कर पा रहे हैं, लेकिन पूरी तरह फिट होने में अभी काफी वक्त लगने वाला है।
अभिनेता ने तब तक अपने चाहने वालों से नहीं मिल पाने के लिए दुख जताया। और कहा कि सोमवार शाम को उनके बंगले जलसा के दरवाजे पर आने वाले फैंस कृपया ना आएं और दूसरे लोग जो कि आने के बारे में सोच रहे हैं उनसे भी ऐसा नहीं करने के लिए बोलें।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।