लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। यूपी में फिलहाल बिजली की दरें नहीं बढेंगीं। राज्य विद्युत् नियामक आयोग ने यूपी पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड के दर बढ़ाने के प्रस्ताव को ठुकराया दिया है। प्रस्ताव में यूपीपीसीएल की तरफ से बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी की बात कही गई थी। इस प्रस्ताव को नियामक आयोग की ओर से खारिज कर दिया गया। ऐसे में प्रदेश में बिजली की पुरानी दरें ही लागू रहेंगी।
बता दें कि यूपी में पिछले 4 सालों से बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई हैं। इस बीच हाल ही में यूपी पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव राज्य विद्युत् नियामक आयोग को भेजा था। सुनवाई के दौरान उपभोक्ताओं ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी का विरोध किया। इसके बाद नियामक आयोग ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया। ऐसे में भीषण गर्मी की मार झेल रहे प्रदेश के लोगों को काफी राहत मिली है। गर्मी में एसी, कूलर और पंखे का जमकर इस्तेमाल होता है। बिजली की दरें बढ़ने से कहीं न कहीं लोगों की जेब पर भारी असर पड़ता है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।