लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आई फ्लू के केस मिलने लगे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सचेत हो गया है। सभी चिकित्सा अधीक्षकों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आई ड्रॉप का पर्याप्त स्टॉक रखने का निर्देश दिया गया है।
मौसम में उतार-चढ़ाव की वजह से आई फ्लू के मरीजों के मिलने शुरू हो गए हैं। फर्रुखाबाद, बरेली, मऊ, जौनपुर, फिरोजाबाद सहित कई जिलों में इसके केस ज्यादा मिल रहे हैं। नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी सीएमओ और सीएमएस को संबंधित बीमारी की दवाएं व आई ड्रॉप की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा कि जहां स्टॉक कम हो, तत्काल मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन को सूचना देते हुए आसपास के वेयरहाउस से दवाएं मंगवा ली जाए।
इसी तरह बाढ़ प्रभावित इलाके के जिलों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। प्रदेश मुख्यालय से भी ऐसे जिलों से बाढ़ग्रस्त इलाके के प्रभारी चिकित्साधिकारियों से फीडबैक लेते हुए दवाओं का इंतजाम कराया जा रहा है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।