लखनऊ: यूपी में एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने के साथ ही राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बीते दो दिनों से भारी बारिश देखी जा रही है। राजधानी लखनऊ में भी बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते लखनऊ के हालात काफी खराब हो गए हैं। जिला प्रशासन ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में हो रही बारिश को लेकर चिंता जाहिर की है।
दरअसल, राजधानी लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव के हालात पर लखनऊ के जिलाधिकारी से जानकारी ली है। राजनाथ सिंह का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से भारी बारिश के कारण जल जमाव के हालात बनने से लोगों को निचले इलाकों से रेस्क्यू किया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘लखनऊ में भारी बारिश से कुछ इलाक़ों में जलभराव की स्थिति पैदा होने पर ज़िलाधिकारी से बात की है। उन्होंने मौजूदा हालात के बारे में विस्तृत जानकारी दी है और प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत और बचाव कार्यों से भी अवगत कराया है। प्रशासन द्वारा राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मैं सभी प्रभावित परिवारों की सुरक्षा और उनके कुशल कामना करता हूं।’
दरअसल लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण राजधानी लखनऊ के बूरे हालात बने हुए हैं। लखनऊ के कुछ इलाकों में सड़कों पर कमर तक पानी भरा हुआ है, वहीं घरों के अंदर नाले और सीवर का पानी भर गया है। फिलहाल मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।