लखनऊ: यूपी की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर के बाद समाप्त हो जाएगा. इसको देखते हुए पंचायती राज विभाग की तरफ से सभी ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया है. वहीं बुधवार की देर रात एक आदेश जारी करते हुए सभी ग्राम प्रधानों के खाता संचालन पर भी पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है.
बता दें कि ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य सहित अन्य सभी तरह के कामकाज की जिम्मेदारी के लिए एडीओ पंचायत देखेंगे. इसके साथ ही गांव से संबंधित विकास कार्यों के खाता संचालन की जिम्मेदारी भी एडीओ पंचायत ही देखेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च 2021 तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं.
