मऊ: जिले के मोहमदाबाद गोहना क्षेत्र के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजित सिंह की लखनऊ के विभूति खंड में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं अजित सिंह की हत्या के बाद प्रदेश का पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है. मामले की जांच के लिए पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया है. साथ ही तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह और शूटर गिरधारी सिंह का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी पहले से ही अजित सिंह की रेकी में जुटे हुए थे. वहीं तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस की 5 टीमों को मऊ और आजमगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है.
वहीं इस मामले में आजमगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आजमगढ़ पुलिस ने कुंटू सिंह की सम्पत्ति पर बुलडोजर चला दिया है. इस मामले में उसके जीयनपुर स्थित शॉपिंग कॉम्पलेक्स को भी ध्वस्त कर दिया गया है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान जिलाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा.