लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए होने वाले चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. पार्टी की ओर से अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव होना है. यह चुनाव इसी महीनें की 30 तारीख को होंगे. विधायकों की संख्या को देखते हुए इस बार भाजपा के खाते में 10 सीटें जाने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं सपा के खाते में दो सीटें जा सकती हैं. फिलहाल अभी समाजवादी पार्टी के 55 सदस्य विधान परिषद में हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.