नई दिल्ली: देश में इन दिनों कोरोना के आंकड़े हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। वहीं दूसरी तरफ देश में कई जगहों पर वैक्सीन की कमी भी देखी जा रही है। इस बीच केंद्र सरकार ने रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक V के प्रयोग को आपातकालीन मंजूरी दे दी है। रूसी वैक्सीन की आपातकालीन मंजूरी के बाद से अब देश में कोरोना के तीन टीके आ गए हैं।
अब तक देश में एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार कोविशील्ड और भारत बायोटेक-आईसीएमआर के टीके कोवैक्सीन को मंजूरी मिली थी, जिसका प्रयोग टीकाकरण में किया जा रहा था। अब तक इन दोनों वैक्सीन की 10 करोड़ से अधिक खुराक लोगों को लगाई जा चुकी है।
रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V को ऐसे समय पर मजूरी दी गई है, जब देश में अब तक के सर्वाधिक 1,68,912 कोरोना केस सामने आ रहे हैं। वहीं देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,35,27,717 हो गई है। बता दें कि पीएम मोदी की अपील पर 11 से 14 अप्रैल तक मनाए जा रहे टीका उत्सव के बीच कई राज्यों ने कोरोना टीकों की कमी का आरोप लगाया है। इसके बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है।