लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार से प्रवासी मजदूरों का उत्तर प्रदेश में आना शुरू हो गया है। प्रवासी मजदूर एक बार फिर से लॉकडाउन की भायवह स्थिति आने से पहले ही अपने घर को लौट रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
UP Addl Chief Secy (Health) issues directions on quarantine of migrant workers returning to the state.
Wworkers to be screened by dist admn. Those showing symptoms, but are not infected, will be sent to 14-day home quarantine, 7-day home quarantine for the asymptomatic ones. pic.twitter.com/DQG9D94oAM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 15, 2021
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रवासी मजदूरों के आने पर उनके रुकने और क्वारेंटाइन करने को लेकर पत्र लिखकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पत्र में उन्होंने कहा है कि प्रवासियों के आगमन पर जिला प्रशासन की ओर से उनकी स्क्रीनिंग सुनश्चित करवाई जाए और किसी प्रकार के लक्षण आने पर उन्हें क्वारेन्टाइन किया जाए।
पत्र के अनुसार निर्देश दिए गए हैं कि जांच में अगर कोई प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे कोविड अस्पताल या घर पर ही आइसोलेट किया जाए। इसके साथ ही जो लक्षण वाले संक्रमित पाए जाते हैं, उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में भेजा जाएगा। वहीं ऐसे व्यक्ति जिनमें किसी प्रकार को कोई लक्षण नहीं है, उन्हें 7 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहना होगा।