नई दिल्ली: हर दिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी दिल्ली में भी वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण और बिगड़ते हालात को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की। इस बैठक में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया।
To control the spread of COVID19, it has been decided to impose weekend curfew in Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/4oc4kFMBLG
— ANI (@ANI) April 15, 2021
बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने सभी को कोरोना की इस लहर से सतर्क रहने और नियमों का पालन करने के लिए कहा। वहीं प्रेस वार्ता में सीएम केजरीवाल ने कोरोना की स्थिति के मद्देनजर बड़ा एलान करते हुए कहा कि हालात को देखते हुए सरकार ने राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। यह वीकेंड कर्फ्यू हर सप्ताह शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक लागू रहेगा।