लखनऊ: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद कर गईं हैं। सीएम योगी ने कहा है कि इस समय अस्पतालों में लगने वाली भीड़ संक्रमण को बढ़ाने वाला हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने ओपीडी सेवाओं के लिए टेलीकन्सल्टेशन को बढ़ावा दिया जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकारी चिकित्सालयों में केवल आपातकालीन सेवाएं ही संचालित हों। मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन 15 मई तक के लिए स्थगित रखा जाए।

सीएम योगी ने कहा कि सभी जनपदों के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की अनवरत आपूर्ति बनी रहे। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन की सुचारु आपूर्ति के संबंध में स्थापित कंट्रोल रूम 24×7 सक्रिय रहे। ऑक्सीजन उपलब्धता की दैनिक समीक्षा करें। प्रदेश के सभी जिलों में चिकित्सा कर्मियों, कोविड बेड, दवाओं, मेडिकल उपकरणों तथा ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता हमेशी बनी रहे। साथ ही एम्बुलेंस सेवाओं का सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जाए। किसी प्रकार की आवश्यकता पर शासन को अवगत कराएं।

सीएम योगी ने कहा कि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में प्रतिदिन डीएम, पुलिस कप्तान और सीएमओ नियत समय पर बैठक करें। स्थानीय स्थिति की समीक्षा कर आगे की रणनीति तय करें। अस्पताल में इलाजरत तथा होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की जरूरतों और समस्याओं का पूरा ध्यान रखें। वहीं सीएम हेल्पलाइन 1076 के माध्यम से मरीजों से लगातार संवाद बनाए रखा जाए। साथ ही हर दिन की स्थिति से मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया जाए।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *