नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से हाहाकार की स्थिति बनी हुई है। वहीं इन सबके बीच भारत सरकार ने फार्मा कंपनी जायडस कैडिला की दवा विराफिन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।

इस दवा का इस्तेमाल 18 साल से अधिक की उम्र के लोगों के इलाज के लिए किया जाएगा। बता दें कि यह दवा इन्जेक्शन के रूप में उपलब्ध होगी, जिसे सीधे अस्पतालों में सप्लाई किया जाएगा। इस दवा का इस्तेमाल सामान्य या कम संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा।

वीराफिन नामक दवा का निर्माण करने वाली कंपनी जायडस कैडिला ने एक बयान में कहा कि ‘वीराफिन के इस्तेमाल से मरीजों को तेजी से कोरोना संक्रमण से उभरने में मदद मिलेगी। इसके इस्तेमाल से मरीजों को कई तरह की जटिलताओं का सामना नहीं करना पड़ेगा’। कंपनी का दावा है कि दवा के एक डोज से मरीज को इलाज के दौरान बहुत राहत मिलती है।

कंपनी के इस दवा का भारत के 20 से 25 सेंटर्स में परीक्षण किया गया। इसके इस्तेमाल के बाद संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की तुलनात्मक रूप से कम ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी। इसके अलावा इस दवा ने अन्य वायरल इन्फेक्शन के खिलाफ भी प्रतिरोधक क्षमता प्रदर्शित की है।

इसे भी पढ़ेंअब बाजार से भी खरीद सकेंगे कोरोना की वैक्सीन, जानें पूरी जानकारी

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *