लखनऊ: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी इन दिनों बांदा जिला जेल में बंद है। वहीं मुख्तार से विभिन्न मामलों में पुलिस द्वारा पूछताछ भी की जा रही है। इसी संबंध में सोमवार को आजमगढ़ से पुलिस की एक टीम बांदा के लिए रवाना होगी। कोर्ट के आदेश पर आजमगढ़ पुलिस मुख्तार अंसारी से पूछताछ के लिए बांदा जाएगी। वहीं पुलिस का मानना है कि पूछताछ में मुख्तार अंसारी द्वारा कई खुलासे हो सकते हैं।

बता दें कि तरवां थाना क्षेत्र के ऐराखुर्द गांव में फरवरी 2014 में सड़क निर्माण के दौरान मुख्तार अंसारी के इशारे पर उसके साथियों ने सड़क निर्माण में लगे मजदूरों के टेंट में अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस फायरिंग में गोली लगने से एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि एक घायल हो गया। इसी मामले में मुख्तार अंसारी सहित अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज है।

वहीं इसी मामले में साल 2020 में मुख्तार अंसारी सहित 11 आरोपियों पर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया। गैंगेस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की विवेचना क्राइम ब्रांच के स्वाट टीम प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव कर रहे हैं। विवेचना मिलने के बाद से ही प्रशांत, मुख्तार अंसारी से पूछताछ के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए वह कई बार कोर्ट में आवेदन भी कर चुके हैं।

बता दें कि 22 अप्रैल को मुख्तार अंसारी की वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए पेशी हुई। इस दौरान ही विवेचक ने पूछताछ के लिए आवेदन किया था। इसी आधार पर अदालत ने अनुमति प्रदान की है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस सोमवार को बांदा के लिए रवाना होगी। पुलिस टीम में विवेचक के अलावा चार सिपाही भी शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ेंमुख्तार को जेल मैनुअल की सुविधाएं न मिलने पर सीजेएम ने जेल अधीक्षक को लगाई फटकार

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *