नई दिल्ली: देश भर में लगातार बढ़े रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब मद्रास हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। मद्रास हाई कोर्ट ने सीधे तौर पर इसके लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है। मद्रास हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग पर कड़ी टिप्पणी करने हुए कहा है कि इस गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए चुनाव आयोग के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाना चाहिए।

मद्रास हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी को अदा करने में विफल रहा है। चुनाव में राजनीतिक दलों ने कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन किया है और आयोग उन्हें रोकने में नाकाम रहा है। अदालत ने कहा कि आयोग के चलते स्थिति इतनी विकराल हुई है और वह राजनीतिक दलों पर नकेल कसने में नाकाम रहा है।

चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी और जस्टिस सेंथिल कुमार राममूर्ति की बेंच ने कहा, ‘संस्थान के तौर पर चुनाव आयोग ही इस आज के हालात के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। आपने अपने अधिकार का कोई इस्तेमाल नहीं किया। अदालत की ओर से कई आदेश दिए जाने के बाद भी आपकी ओर से राजनीतिक दलों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। कोविड प्रोटकॉल बनाए रखने की तमाम अपीलों और आदेशों को नजरअंदाज किया गया है।’

यही नहीं अदालत ने कहा कि ‘यदि आपने कोविड प्रोटोकॉल का कोई ब्लूप्रिंट नहीं तैयार किया तो हम 2 मई को होने वाली मतगणना को रुकवा भी सकते हैं। अदालत ने कहा कि आपकी मूर्खता के चलते ही ऐसे हालात पैदा हुए हैं। हम नहीं चाहते कि आपकी मूर्खता के चलते राज्य में कोई और मौत हो।’ कोर्ट ने कहा कि ‘किसी भी कीमत में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के बीच भी मतगणना जारी नहीं रह सकती। जनता का स्वास्थ्य हमारे लिए सबसे अहम है और इससे किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता। संवैधानिक संस्थाओं को जिम्मेदारी के साथ बर्ताव करना चाहिए।’

इसे भी पढ़ेंवायरल वीडियो: मतदाताओं को पैसे देने के मामले में भाजपा समर्थित प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *