लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। वहीं अब सीएम योगी ने सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को निशुल्क रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलाने का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि सरकारी अस्पतालों में यह निशुल्क मिलेगा, जबकि निजी अस्पतालों को तय दरों पर मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में भर्ती अत्यंत गंभीर मरीज अगर बाजार से इसकी व्यवस्था नहीं कर पाता है तो ऐसी स्थिति में डीएम व सीएमओ मरीज को इसे निशुल्क उपलब्ध कराएंगे। हालांकि यह व्यवस्था विशेष परिस्थितियों में की जाएगी।
सीएम योगी ने कहा कि रेमडेसिविर जैसी किसी भी जीवन रक्षक दवा का अभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि मांग के अनुसार रेमडेसिविर के पर्याप्त वायल दिए जाएं। जरूरत होगी, तो निजी अस्पतालों को भी तय दरों पर रेमडेसिविर मुहैया कराई जाएं। मरीजों की हर कीमत पर जीवन रक्षा सरकार की प्राथमिकता है। सरकारी अस्पतालों, राजकीय और प्राइवेट चिकित्सा महाविद्यालयों में इस दवा की आपूर्ति यूपी मेडिकल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से की जाएगी।
सीएम योगी ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर नियंत्रण के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि रोगी को रेमडेसिविर उपलब्ध कराने से पहले उसकी जांच की जाए कि रोगी किस चिकित्सालय में भर्ती है। रोगी जहां भर्ती है, वहां के रेमडेसिविर डोज के लिए उसके पास पर्ची उपलब्ध हो। मंडल में चिकित्सा सुविधा एवं मेडिकल कॉलेजों के अनुसार संबंधित डीएम के परामर्श से मंडलायुक्त पुन: आवंटन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें– ऑक्सीजन की कमी के बीच योगी सरकार का बड़ा फैसला