लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को आगामी 20 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। शासन की ओर से सोमवार को आदेश जारी करते हुए इसकी जानकारी दी गई है। विशेष सचिव श्रवण कुमार सिंह की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। शासन की ओर से जारी आदेश में साफ कहा गया है कि इस दौरान शिक्षण संस्थान के परिसर में किसी भी शिक्षक, विद्यार्थी, कर्मचारी तथा अधिकारी की उपस्थिति नहीं रहेगी। इस अवधि के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी।
बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 1 से 15 मई तक सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के संबंध में आदेश जारी किया गया था। वहीं उच्च शिक्षा विभाग की ओर से यह आदेश जारी करने में काफी देरी की गई। यह आदेश 4 मई को आदेश जारी किया गया। उसके बाद 5 मई को एकेटीयू जैसे कई अन्य विश्वविद्यालय बंद किए गए।
इसे भी पढ़ें– योगी सरकार ने यूपी में फिर से बढ़ाया लॉकडाउन