लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बीच अब एक और परीक्षा पर संकट गहराता नजर आ रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) का विज्ञापन मंगलवार को जारी नहीं किया जाएगा। इसके लिए पहले से जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 जुलाई को प्रस्तावित परीक्षा के लिए 11 मई को विज्ञापन जारी किया जाना था, लेकिन अब इसका विज्ञापन 11 मई को जारी नहीं किया जाएगा।
कोरोना की वजह से बने कठिन हालात को देखते हुए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से परीक्षा टालने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से शुरू होनी थी। वहीं अब परीक्षा के लिए विज्ञापन न आने की वजह से इसमें देरी भी हो सकती है।
वहीं आवेदन से पूर्व की तैयारियां भी नहीं की जा सकी हैं। ऐसे में मंगलवार को विज्ञापन जारी नहीं होगा। वहीं लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर अभ्यर्थियों को आवेदन करने भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता, क्योंकि इस समय सभी साइबर कैफे बंद हैं और बहुत कम अभ्यर्थी खुद से आवेदन कर पाते।
इसे भी पढ़ें– यूपी में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल