लखनऊ: कोरोना के संक्रमण को बढ़ता देख यूपी में एक और प्रतियोगी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2021 की प्रारंभिक परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। बता दें कि PCS 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के साथ ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जून में होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त करने के साथ ही यूपीपीसीएस की वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में साफ तौर पर बताया गया है कि जून 2021 में होने वाली सहायक वन रक्षक और वन अधिकारी परीक्षा 2021 और प्रवक्ता परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 2020 को अग्रिम आदेश तक स्थगित किया गया है। इससे पहले आयोग ने कोरोना संकट को देखते हुए मई में प्रस्तावित दो परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं।

परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र के अनुसार इन परीक्षाओं की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी। बता दें कि एसडीएम के 53 पदों समेत पीसीएस के कुल 538 पदों के लिए 6,91,173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी को शुरू हुई थी। हालांकि अभी के लिए प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है, जिसके बारे में अब बाद में घोषणा की जाएगी।

इसे भी पढ़ेंएक और परीक्षा पर गहराया कोरोना का संकट, नहीं जारी होगा विज्ञापन

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *