मऊ: बंगाल की खाड़ी में उठे यास चक्रवात को लेकर उत्तरी भारत में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यास चक्रवात की वजह से उड़ीसा, पश्चिम बंगाल में काफी तेज बारिश हो रही है। वहीं बिहार समेत उत्तर प्रदेश और झारखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में यास चक्रवात का असर ज्यादा देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग की मानें तो अगले 12 घंटों के दौरान यास एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ेगा और फिर तेज गति से बुधवार की सुबह उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के पास उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक पहुंचेगा। इसी दिन दोपहर के आसपास इसके बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पारादीप और सागर द्वीपों के बीच उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने का अनुमान है।

वहीं इस पूरे मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के उपराज्यपाल से सभी कोविड-19 अस्पतालों, लैब, वैक्सीन कोल्ड चेन और अन्य चिकित्सा सुविधा केंद्रों में पावर बैकअप की पयार्प्त व्यवस्था कर चक्रवात से निपटने के लिए तैयारियां रखने के निर्देश दिये थे।

इसे भी पढ़ें–  पूर्वांचल सहित यूपी के इन जिलों में कल से दिखेगा ‘यास चक्रवात’ का असर, मौसम विभाग ने किया आगाह

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *