नई दिल्ली: ट्रेन में सफर करने वाले आम नागरिकों को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। रेलवे विभाग की ओर से एक बार फिर रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि अभी इसे सभी रेलवे स्टेशनों पर लागू नहीं किया जाएगा। फिलहाल उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल ने आठ मुख्य स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री करने का निर्णय लिया है। आने वाले वक्त में चरणबद्ध तरीके से एनसीआर के अन्य स्टेशनों पर भी प्लेटफार्म टिकट की बिक्री की जाएगी।
अभी के लिए दिल्ली रेल मंडल के सिर्फ आठ बड़े स्टेशनों पर ऐसा किया जा रहा है। इनमें मुख्य रूप से नई दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, मेरठ सिटी, गाजियाबाद व दिल्ली कैंट स्टेशन शामिल हैं। इन जगहों पर प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये की जगह 30 रुपये में मिलेंगे। इसके पीछे का तर्क दिया जा रहा है कि भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए प्लेटफार्म टिकट का चार्ज बढ़ाया गया है।
इसे भी पढ़ें– पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, दी चेतावनी