नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले अब दिल्ली में हर दिन कम हो रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार धीरे-धीरे दिल्ली को अनलॉक कर रही है। इसी क्रम में अब सोमवार से दिल्ली में ऑड-ईवन सिस्टम को खत्म किया जा रहा है। दिल्ली में ऑड-ईवन सिस्टम खत्म होने के बाद सुबह 5 बजे के बाद से कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों को शुरू करने किया जाएगा।
Prohibited/restricted activities to come into effect in Delhi from 5 am tomorrow till 5 am on 21st June or further orders, whichever is earlier, as follows – pic.twitter.com/aJ5no3XqQR
— ANI (@ANI) June 13, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कुछ शर्तों के साथ मॉल और बाजारों में स्थित अधिकतर सभी दुकानें सुबह 10 से रात 8 बजे तक फिर से रोज खुल सकेंगी। स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभाएं, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, पब्लिक पार्क और गार्डन फिलहाल पूरी तरह बंद रहेंगे।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति होगी। सभी धार्मिक स्थल भी खोले जा रहे हैं, लेकिन उनमें विजिटर्स को अभी अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही एक जोन में एक दिन में एक ही साप्ताहिक बाजार की अनुमति होगी। वहीं पब्लिक प्लेस पर शादियों की अनुमति नहीं होगी। घर पर या कोर्ट में 20 लोगों की उपस्थिति में ही शादी करनी होगी। अंतिम संस्कार में भी 20 से ज्यादा लोग नहीं शामिल हो सकेंगे।
50% capacity allowed in Delhi Metro as well as buses. In autos, e-rickshaws, or taxis, not more than 2 passengers allowed to ensure social distancing: Delhi CM Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI) June 13, 2021
दिल्ली के सरकारी कार्यालयों में ग्रुप ए के अधिकारियों की शत-प्रतिशत और बाकी के लिए 50 प्रतिशत उपस्थिति जारी रहेगी। वहीं निजी कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 50% क्षमता पर चलेंगे। आवश्यक गतिविधियां भी जारी रहेंगी। दिल्ली मेट्रो और बसों को 50% क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई है। सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए ऑटो और ई-रिक्शा या टैक्सियों में 2 से अधिक यात्रियों को अनुमति नहीं है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम एक सप्ताह तक इसका पालन करेंगे। इस दौरान यदि मामले बढ़ते हैं, तो फिर से कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे, अन्यथा इसे जारी रखा जाएगा।
इसे भी पढ़ें– एक बार फिर बढ़े प्लेटफार्म टिकट के दाम, इन 8 रेलवे स्टेशनों से हुई शुरूआत