लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से घट रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से लगातार कोरोना के चलते लगाए गए प्रतिबंधों में ढील भी दी जा रही है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पहले से ही कोरोना कर्फ्यू को दिन में समाप्त कर दिया गया है। वहीं अब कोरोना के कम हो रहे मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 21 जून से नाइट कर्फ्यू को रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक लागू करने का निर्णय लिया है।
कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा।
पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी।
इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी, नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी जाएं: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 15, 2021
इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ रेस्टोरेंट और मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। इसी तरह, पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी। इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। वहीं, साप्ताहिक कर्फ्यू पहले की तरह ही लागू रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-9 के साथ हुई बैठक में यह आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति हर दिन के साथ और भी नियंत्रित होती जा रही है। वायरस अब कमज़ोर पड़ चुका है, लेकिन संक्रमण का खतरा अब भी बना हुआ है। बीते 24 घंटों में 2,57,135 सैम्पल जांचे गए। इसी अवधि में संक्रमण के 340 नए केस सामने आए हैं और 1,104 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इससे पहले, 12 मार्च को लगभग ऐसी ही स्थिति थी। वर्तमान में 7,221 केस एक्टिव हैं।
इसे भी पढ़ें– यूपी मेें फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 9 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला